Rajasthan Me 1857 Ki Kranti (राजस्थान में 1857 की क्रांति )
आज हम आपके लिए लेकर आये हे सामान्य ज्ञान में राजस्थान राज्य में हुयी 1857 की क्रांति के बारे में सम्पूर्ण नोट्स जो की आपको राजस्थान में होने वाली सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नो के लिए ये राजस्थान की 1857 की क्रांति वाले नोट्स बहुत ही उपयोगी होने वाले हे।आज भी सभी प्रकार की सरकारी परीक्षा में प्र्शन पूछे जाते हे।
राजस्थान की 1857 की क्रांति की सहायक संधि , विलय की संधि , क्रांति के प्रमुख केंद्र और कोटा के विद्रोह और भी बहुत सारी महतर्वपूर्ण नोट्स यहां आपको प्रधान किये जा रहे जो की आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हे तो आप ध्यान से पढ़े और अच्छे से परीक्षा में दिए प्र्शन का उत्तर देकर आये।
राजस्थान की 1857 की क्रांति में बहुत सारे राजा महाराजावो ने क्रांति की और अंग्रेजो से लड़ने का सामना किया और इन्ही राजा महाराजाओ के नाम से तथा कुछ महत्पूर्ण दिनांक जो परीक्षा में प्र्शन पूछे जाते हे तो आपके लिए सम्पूर्ण नोट्स निचे दिए गए हे जिन्हे आप ध्यान से पढ़े और नोट करते रहे जिससे की आप आसानी से उत्तर दे पाए।
राजस्थान में 1857 की क्रांति के प्रमुख कारण :-
सहायक संधि की नीति (Subsidiary Alliance ): देशी राज्यों को अंग्रेजों की राजनीतिक परिधि में लाने के लिए. गवर्नर जनरल लॉर्ड वैलेजली (1798-1805) द्वारा प्रारम्भ की गई नीति जिसके तहत देशी राज्यों की आंतरिक सुरक्षा व विदेश नीति का उत्तरदायित्व अंग्रेजों पर था एवं जिसका खर्च संबंधित राज्य को उठाना पड़ता था। राजस्थान में सर्वप्रथम भरतपुर राज्य ने 29 सितम्बर 1803 ई. को लॉर्ड वैलेजली स सहायक संधि की परन्तु विस्तृत रक्षात्मक एवं आक्रमण संधि सर्वप्रथम अलवर रियासत ने 14 नवम्बर, 1803 को की थी। भारत में प्रथम सहायक संधि 1798 ई. में हैदराबाद के निजाम के साथ की गई थी।
अधीनस्थ पार्थक्य की नीति (Subordinate Isolation) : मराठों व पिंडारियों की लूट-खसोट से तंग आकर राजस्थान के राजाओं ने गवर्नर जनरल लॉर्ड-हार्डिग्स की ‘अधीनस्थ पार्थक्य की नीति’ के तहत अंग्रेजों से संधियाँ की। सर्वप्रथम करौली राज्य ने 15 नवम्बर, 1817 को अंग्रेजों के साथ संक्षिप्त संधि की। परन्तु विस्तृत एवं व्यापक प्रभाव वाली यह संधि सर्वप्रथम 26 दिसम्बर, 1817 को कोटा के प्रशासक झाला जालिमसिंह ने कोटा राज्य की ओर से की।
● वर्ष 1818 के अंत तक सभी रियासतों (सिरोही को छोड़कर) ने ईस्ट इंडिया कम्पनी से संधि की। ये संधियाँ कराने में चार्ल्स मटेकॉफ व कर्नल टॉड की विशेष भूमिका रही।
विलय की नीति (Doctrine of lapse) : सन् 1848 में भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी द्वारा प्रारम्भ की गई नीति जिसके अनुसार किसी देशी राजा के नि:संतान मर जाने पर उसकी रियासत ब्रिटिश साम्राज्य में मिला दी जाती थी। इसके तहत् सर्वप्रथम 1848 में सतारा को और फिर 1856 में अवध को अँगेजी राज्य में मिलाया गया।
ब्रिटिश सरकार द्वारा अधिकाधिक धन का दोहन व रियासतों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप किया गया। सेना में एनफील्ड राइफलों में चरबी लगे कारतूसों के प्रयोग ने सैनिकों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया। यह क्रांति का तात्कालिक कारण था। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का प्रारम्भ 10 मई, 1857 को हुआ- जब मेरठ छावनी में सेना ने विद्रोह कर दिया।
● देशी रियासतों ने अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर के नेतृत्व में यह जंग लड़ने का फैसला किया।
● इस समय भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड केनिंग व राजस्थान के एजीजी जॉर्ज पेट्रिक्स लॉरेन्स थे।
● राजस्थान में ब्यावर, नसीराबाद, नीमच, एरिनपुरा, देवली व खैरवाड़ा (उदयपुर) में 6 सैनिक छावनियाँ थीं।
राजस्थान में 1857 की क्रांति के प्रमुख केंद्र :-
नसीराबाद सैनिक छावनी में विद्रोहः
• अजमेर राजस्थान में ब्रिटिश सत्ता का प्रमुख केन्द्र था। राजस्थान के ए.जी.जी. सर पैट्रिक लॉरेन्स ने अजमेर की सुरक्षा हेतु वहाँ नियुक्त 15वीं बंगाल नेटिव इन्फैंट्री को नसीराबाद भेजकर ब्यावर से दो मेर पलटनें अजमेर बुलवा ली। साथ ही इसने कोटा कन्टिन्जेन्ट और डीसा से यूरोपियन पलटन अजमेर भेजे जाने के आदेश दे दिए।
अजमेर से बंगाल नेटिव इन्फैन्ट्री हटाये जाने तथा मेर पलटन को वहाँ नियुक्त किए जाने को लेकर 15वीं बंगाल नेटिव इंफैन्ट्री के सैनिकों में असंतोष बढ़ने लगा। संघर्ष
को टालने के लिए अँग्रेज अधिकारियों ने अँग्रेज सैनिक व बम्बई लांसर्स को नसीराबाद छावनी में गश्त लगाने का निर्देश दिया। फलस्वरूप नसीराबाद छावनी में 28 मई, 1857 को 15वीं नेटिव इंफेन्ट्री के सैनिकों ने तोपखाने के सैनिकों को अपनी ओर मिलाकर विद्रोह कर दिया तथा तोपों पर अधिकार कर लिया। एक अधिकारी न्यूबरी के सैनिकों ने टुकड़े कर दिए।
• क्रांतिकारी सैनिकों ने छावनी को तहस-नहस करने के बाद दिल्ली की ओर प्रस्थान कर दिया। इन सैनिकों ने 18 जून को दिल्ली पहुँचकर वहाँ पर अँग्रेजी सेना पर
आक्रमण कर उसे पराजित किया।
• अँग्रेज अधिकारी वाल्टर व हीथकोट ने मेवाड़ के सैनिकों की सहायता से इनका पीछा किया परन्तु उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुई।
नीमच छावनी: 3 जून, 1857 को नीमच के सैनिकों ने हीरासिंह के नेतृत्व में विद्रोह किया। उन्होंने 5 जून, 1857 को देवली व आगरा होते हुए दिल्ली के लिए कूच किया। अंग्रेज कैप्टन हार्डकेसल व लेफ्टि. वाल्टर के नेतृत्व में जोधपुर की सेनाओं एवं कैप्टन शावर्स के नेतृत्व में मेवाड़ की सेनाओं ने इनका पीछा किया परन्तु वे क्रांतिकारियों को नहीं रोक पाये।
ड्रॅगला: वह स्थान जहाँ पर नीमच से बच कर भागे हुए 40 अंग्रेज अफसर व उनके परिवारजनों को क्रांतिकारियों ने बंधक बना लिया था। सूचना मिलने पर मेजर शावर्स (मेवाड़ के पॉलिटिकल एजेन्ट) ने मेवाड़ की सेना की सहायता से उन्हें छुड़ाकर उदयपुर पहुँचाया जहाँ महाराणा स्वरूप सिंह ने उन्हें पिछोला झील के जगमंदिर में शरण दी।
• नीमच छावनी के कप्तान मेकडोनाल्ड ने किले की रक्षा का प्रयास किया परन्तु असफल रहा। एरिनपुरा छावनी: 21 अगस्त, 1857 को छावनी के पूर्बिया सैनिकों ने विद्रोह कर दिया।
आउवा का विद्रोह राजस्थान में 1857 की क्रांति :-
मारवाड़ में विद्रोह का सर्वप्रमुख केन्द्र आउवा नामक स्थान था। आउवा के ठाकुर खुशालसिंह के नेतृत्व में क्रांतिकारियों ने जोधपुर के महाराजा तख्तसिंह व कैप्टन हीथकोट की सेना को आउवा के निकट बिथौड़ा (पाली) नामक स्थान पर 8 सितम्बर, 1857 को हराया। 9 सितम्बर, 1857 को उन्होंने जोधपुर सेना के प्रमुख अनाड़सिंह को मार दिया।
एजीजी पैट्रिक लॉरेन्स अजमेर से सेना लेकर गए लेकिन चेलावास स्थान पर उन्हें भी 18 सितम्बर, 1857 को हार का समाना करना पड़ा। इस युद्ध में जोधपुर का पॉलिटिकल एजेन्ट मोक मैसन भी लॉरेन्स के साथ था। मोकमैसन मारा गया और क्रांतिकारियों ने मैसन का सिर आउवा के किले के दरवाजे पर लटका दिया। जोधपुर लीजन के कुछ क्रांतिकारी 10 अक्टूबर, 1857 को आसोपा के ठाकुर शिवनाथ सिंह के नेतृत्व में दिल्ली की ओर चल पड़े।
उन्होंने रेवाड़ी पर अधिकार कर लिया परन्तु आगे रास्ते में नारनौल में वे ब्रिगेडियर गेरार्ड के नेतृत्व वाली अँग्रेज सेना से 16 नवम्बर, 1857 को परास्त हो गये एवं ठाकुर शिवनाथ सिंह वापस आलनिया आ गये तथा उन्होंने आत्म समर्पण कर दिया। उसके बाद गवर्नर जनरल लॉर्ड केनिंग ने कर्नल होम्स की अगुवाई में एक विशाल सेना आउवा भेजी। 20 जनवरी, 1858 को घमासान हुआ।
क्रांतिकारी अँग्रेज सेना के आगे टिक न सके और वहाँ से प्रस्थान कर गये। विजय की आशा न पाकर ठाकुर कुशाल सिंह 23 जनवरी, 1858 को रात्रि में किले का भार अपने छोटे भाई लाम्बिया कलां के पृथ्वीसिंह को सौंपकर भाग निकला। पीछा करने गई अंग्रेजी सेना को सिरियारी घराने के प्रमुख ने 24 घंटे तक रोके रखा। 24 जनवरी, 1858 को दुर्ग पर ब्रिटिश सेना का अधिकार हो गया।
ठाकुर खुशालसिंह लक्ष्य ने कोठारिया के रावत जोधसिंह के यहाँ जाकर शरण ली। अंततः उन्होंने 8 अगस्त, 1860 के दिन अंग्रेजों के समक्ष नीमच में आत्म समर्पण किया। मेजर टेलर की अध्यक्षता में एक कमीशन ने उनके खिलाफ जाँच की। 10 नवम्बर, 1860 को उन्हें रिहा किया गया। 25 जुलाई, 1864 को ठाकुर कुशालसिंह का उदयपुर में स्वर्गवास हो गया।
कोटा का विद्रोह राजस्थान में 1857 की क्रांति:-
राजस्थान में सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में कोटा का योगदान सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण था। कोटा में अँग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष राजकीय सेना तथा आम जन ने किया। कोटा के पॉलिटिकल एजेन्ट मि. बर्टन थे।
• नीमच में 3 जून, 1857 को भारतीय सैनिकों के संघर्ष की सूचना पाकर बर्टन कोटा, झालावाड़ तथा बूँदी की राजकीय सेनाओं को लेते हुए नीमच पहुँचे। अँग्रेजी सेना ने बिन किसी विरोध के नीमच छावनी पर अधिकार कर लिया।
• कोटा में जयदयाल एवं मेहराबखान ने 15 अक्टूबर, 1857 को क्रांति का बिगुल बजा दिया। पॉलिटिकल एजेन्ट मि. बर्टन, उसके दो पुत्रों व एक डॉक्टर सैडलर काटम की हत्या कर दी गई। क्रांतिकारियों ने बर्टन का सिर धड़ से अलग कर दिया व इसका सारे शहर में खुला प्रदर्शन किया।
• कोटा के महाराव रामसिंह को उनके महल में नजरबन्द किया एवं कोटा राज्य की तोपों को अपने कब्जे में ले लिया। अब सारा शहर क्रांतिकारियों के नियंत्रण में हो गया। धीरे-धीरे संपूर्ण कोटा रियासत पर क्रांतिकारियों का अधिकार हो गया।
● जनवरी, 1858 में करौली की सेना ने आकर कोटा महाराव को क्रांतिकारियों की नजरबंदी से मुक्त करवाया।
• मार्च, 1858 में मेजर जनरल रॉबर्ट्स के नेतृत्व में अंग्रेजी सेना ने कोटा की सेना पर आक्रमण किया। 30 मार्च, 1858 को कोटा पर अँग्रेजी सेना का अधिकार हो गया।
जयदयाल और मेहराब खाँ को फाँसी दे दी गई। 6 माह तक क्रांतिकारियों के अधीन रहने के बाद कोटा पुनः महाराव को प्राप्त हुआ। इस प्रकार कोटा में सर्वाधिक भीषण और व्यापक विप्लव हुआ। करौली के महारावल मदनपाल की सेना भी मेजर जनरल रॉबर्ट्स के साथ थी।
• अंग्रेजों के विरुद्ध इतना सुनियोजित व सुनियंत्रित संघर्ष राजस्थान में अन्यत्र कहीं नहीं हुआ था।
राजस्थान में 1857 की क्रांति रियासत टोंक में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम :-
टोंक रियासत की स्थापना 1817 में नवाब अमीर खाँ व तत्कालीन अंग्रेज शासकों के मध्य हुए एक समझौते के जरिए हुई थी। इस रियासत के द्वितीय नवाब वजीर खां (वजीरुद्दौला खाँ) के शासन काल ( 1834-1864 ई.) में भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम हुआ था। यद्यपि नवाब वजीर खाँ अंग्रेज सरकार के पक्षधर थे किन्तु रियासत टोंक के स्वतंत्रता प्रेमी नवाब के सगे संबंधियों एवं सेना के बड़े भाग ने बगावत करते हुए स्वतंत्रता सैनानियों का साथ दिया। तांत्या टोपे के सेना सहित वहाँ आने पर टोंक के क्रांतिकारी उनके साथ हो गये।
बनास नदी के किनारे और अमीरगढ़ के किले के निकट विद्रोहियों और नवाब की सेना में भयंकर संघर्ष हुआ। नवाब के दीवान फैजुल्ला खाँ को पकड़कर विद्रोहियों ने तोपखाने पर अधिकार कर लिया। नगर को घेरकर टोंक राज्य पर अपने शासन की घोषणा कर दी जो लगभग 6 माह तक रहा। अंत में जयपुर के रेजीडेन्ट ईडन के बड़ी सेना लेकर पहुँचने पर टोंक मुक्त हो सका। टोंक के विद्रोह में मीर आलम खाँ व उनके परिवार ने अग्रणी भूमिका निभाई।
धौलपुर में क्रांतिः धौलपुर में ग्वालियर व इन्दौर के विद्रोही सैनिकों ने राव रामचन्द्र एवं हीरालाल के नेतृत्व में स्थानीय सैनिकों की सहायता से विद्रोह कर राज्य पर अपना अधिकार कर लिया। दिसम्बर, 1857 तक धौलपुर का शासक शक्ति व अधिकारविहीन शासक की भाँति रहा। 2 माह बाद पटियाला की सेना ने आकर विद्रोह को समाप्त किया।
राजस्थान में 1857 की क्रांति में ताँत्या टोपे:-
तांत्या टोपे पेशवा बाजीराव के उत्तराधिकारी नाना साहब का स्वामिभक्त सेवक था। 1857 की क्रांति में वह ग्वालियर का विद्रोही नेता था। तांत्या टोपे 23 जून, 1857 ई. को अलीपुर में अँग्रेजों के हाथों परास्त होने के बाद राजस्थान के ब्रिटिश विरोधी लोगों से सहयोग प्राप्त करने की आकांक्षा से राजस्थान आया था लेकिन उन्हें वांछित सफलता नहीं मिली। टोपे सर्वप्रथम 8 अगस्त, 1857 को भीलवाड़ा आये। वहाँ 9 अगस्त, 1857 को उनका कोठारी नदी के तट पर कुआड़ा नामक स्थान पर जनरल रॉबर्ट्स की सेना से युद्ध हुआ, परन्तु उन्हें पीछे हटना पड़ा।
उसके बाद तांत्या टोपे सेना सहित झालावाड़ पहुँचे तथा वहाँ झालावाड़ की सेना उनके साथ मिल गई तथा उन्होंने वहाँ के शासक पृथ्वीसिंह को अपदस्थ कर झालावाड़ पर अधिकार कर लिया। इसके बाद तांत्या छोटा उदयपुर होते वापस ग्वालियर लौट गये। दिसंबर, 1857 में तांत्या टोपे पुनः मेवाड़ (राजस्थान) आये तथा 11 दिसम्बर, 1857 को उनकी सेना ने बाँसवाड़ा शहर पर अधिकार कर लिया। महारावल शहर छोड़कर चले गये।
तांत्या इसके बाद सलूंबर, भीण्डर होते हुए बन्दा के नवाब के साथ टॉक पहुँचे जहाँ अमीरगढ़ के किले के निकट बनाए नदी के किनारे उनका टबैंक के नवाब की सेना से युद्ध हुआ। कार ने तोपखाने पर अधिकार कर टोंक में अपने शासन की घोषणा कर दी। इसकी सूचना मिलते ही मेजर ईडन अंग्रेज सेना लेकर टबैंक की
तरफ आ गये। तात्या टोपे टॉक छोड़कर नाथद्वारा की और चले गये।
• अन्त में ताँत्या टोपे को नरवर के जागीरदार मानसिंह नरूका की सहायता से नरवर के जंगलों में पकड़ लिया गया और 18 अप्रैल, 1859 को उन्हें सिप्री में फाँसी दे दी गई।
राजस्थान में 1857 की क्रांति में डूंगजी-जवाहर जी :-
शेखावाटी में सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व बढोट पाटोदा (सीकर) के ठाकुर डूंगरसिंह व उनके भतीजे जवाहर सिंह शेखावत ने किया।
• सन् 1847 में डूंगजी-जवाहरजी ने छापामार लड़ाइयों से अंग्रेजों को बुरी तरह परेशान किया। उन्हें इस क्षेत्र के लोग लोक देवता के रूप में पूजते हैं। अँग्रेजों ने
डूंगजी को आगरा के किले में कैद कर दिया था। जवाहरजी ने उन्हें लोटिया जाट और करणिया मीणा के साथ मिलकर कैद से छुड़ाया। कैद से छूटने के बाद दूँगजी-
जवाहरजी ने 1847 में नसीराबाद छावनी को बुरी तरह से लूटा।
• अंग्रेजों ने अपने ही स्तर पर ड्रॅगरसिंह का पता लगाने की बहुत कोशिश की, पर असफल रहे। अंत में अंग्रेजों ने ड्रॅगजी के साले भैरोसिंह गौड़ को बहकाकर तथा लालच
देकर अपनी ओर मिला लिया। ड्रॅगजी को उनके ससुराल झड़वासा में शराब पिलाकर भैरोसिंह ने उन्हें सोते हुए गिरफ्तार करवा दिया।
• ड्रॅगजी-जवाहरजी इतने वीर पुरुष थे कि फतेहपुर (शेखावाटी) में आज भी लोग इन्हें लोक-देवता के रूप में श्रद्धापूर्वक पूजते हैं। शेखावाटी में भोपे भी इनकी विरुदावली गाते हैं।
● प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का अंत: सितम्बर, 1857 को मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर को पकड़ लिया गया और दिल्ली के लाल किले पर अंग्रेजी आधिपत्य हो गया। इस प्रकार देश को गुलामी से मुक्त कराने का प्रथम प्रयास असफल रहा।
● पर्याप्त नियोजन व सूझबूझ का अभाव, अधिकांश नरेशों द्वारा ब्रिटिश शासकों को सहयोग, क्रांतिकारियों के पास धन, रसद व हथियारों की कमी तथा क्रांतिकारियों में अखिल भारतीय दृष्टिकोण व समन्वय का अभाव आदि क्रांति के असफल रहने के प्रमुख कारण थे।
• बीकानेर के राजा सरदारसिंह राजस्थान के एकमात्र ऐसे शासक थे जो स्वयं अपनी सेना लेकर अँग्रेजों की सहायतार्थ अपनी रियासत से बाहर गए और ‘बाडलू’ नामक स्थान पर क्रांतिकारियों की सेना को परास्त किया।
• करौली के शासक मदनपाल ने अपनी सेना कोटा की क्रांति को दबाने हेतु भेजी थी।
• जयपुर महाराजा सबाई रामसिंह द्वितीय ने अपनी सेना अँग्रेजों की सहायतार्थ मेजर ईडन के पास भिजवाई थी।
• इस प्रकार बीकानेर नरेश सरदार सिंह, करौली एवं जयपुर रियासतों ने क्रांतिकारियों को कुचलने हेतु प्रत्यक्ष रूप से वस्तुनिष्ठ अँग्रेजों को सैनिक सहायता प्रदान की।
क्रांति का तात्कालिक प्रभाव: ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया ने 2 अगस्त, 1858 को भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी का शासन समाप्त कर यहाँ का शासन सीधे ब्रिटिश ताज के अधीन कर दिया। गवर्नर जनरल का पदनाम गवर्नर जनरल एवं वायसराय हो गया। भारत का प्रथम वॉयसराय व गवर्नर जनरल लॉर्ड केनिंग को नियुक्त किया गया।
अमरचन्द्र बांठिया : देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में ब्रिटिश सत्ता द्वारा फांसी पर लटकाए गए प्रथम शख्स। इन्हें दूसरा भामाशाह भी कहते हैं।